अद्धयात्म

सावन के इस पावन महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से होते हैं कई चमत्कारिक फायदे

सावन का महीना शुरू हो चुका है। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है। ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में जो व्यक्ति हर रोज शिवलिंग पर जल चढ़ता है उसकी मनोकामना जल्दी पूरी हो जाती है। सावन का महीना इसलिए खास है क्योंकि इस समय खास मंत्रों से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है। ज्योतिष नजरिए से भी सावन के पावन महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से कई तरह के लाभ मिलते हैं।

ऐसी मान्यता है जो व्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाता है उसकी कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कभी नहीं रहता। सावन के महीने में इसका महत्व और काफी बढ़ जाता है।

अगर कोई भक्त सावन के महीने में पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाता है उसको धन-सम्पदा और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

मिट्टी से बना हुआ (पार्थिव) शिवलिंग सभी सिद्धियों की प्राप्ति कराने वाला माना गया है। शिवलिंग का अभिषेक करने से व्यक्ति के ग्रह-गोचर अनुकूल होने लगते हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर चली जाती है।

Related Articles

Back to top button