सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी । सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर मार्कण्डेय महादेव प्रयाग के मनकामेश्वर समेत सूबे के सैंकड़ों शिवालयों में जलाभिषेक के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। काशी में भोले बाबा के दर्शन के लिए रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने हाथ में कांवड़ गंगा जल धतूरा भांग और बेलपत्र लेकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भोले के दर्शन किए। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए प्रशासन ने तीन तरफ से श्रद्धालुओं की कतारें लगाई हैं। गिरिजाघर गोदौलिया दशाश्वमेध घाट तथा चौक की तरफ से लंबी कतारें लगी हुई हैं। वाराणसी में शिवभक्तों की सुविधा के लिए दर्जनों स्वयंसेवी संस्थानों की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। शिवालयों के आसपास प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा प्रदेश पुलिस के जवान तैनात हैं। किसी कारणवश परिवार से बिछुड़ गए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय माह माना गया है। भोले बाबा के जलाभिषेक के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व है।