सिंगापुर में 3 और भारतीय दंगे के लिए आरोपित
सिंगापुर। लिटल इंडिया में रविवार को हुए दंगों के लिए अदालत में तीन और भारतीयों को आरोपित किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार की हिंसा के लिए कुल 27 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ‘स्ट्रेट टाइम्स’ के मुताबिक 24 भारतीयों के पहले समूह को मंगलवार को अदालत के सामने पेश किया गया था। नए संदिग्ध राजेंद्र रंजन (22) मूर्ति कबिलदेव (24) और सथियमूर्ति सिवरमन (36) हैं। तीनों पर तेक्का लेन और रेस कोर्स मार्ग पर गैरकानूनी सभा में शामिल होने और एक भारतीय कखेथिवेल कुमारावेलु को कुचलने वाली निजी बस पर हमला करने वालों में शामिल होने का आरोप है। आगे की जांच के लिए तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। 18 जनवरी को तीनों फिर अदालत में पेश होंगे। अधिवक्ता अमरीक गिल ने लॉ सोसाइटी की ओर से अदालत से कहा कि क्रिमिनल लीगल एड स्कीम (सीएलएएस) के आधार पर तीनों संदिग्ध हैं। लॉ सोसाइटी के प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह भारतीय उच्चायोग के साथ काम करेगा। गौरतलब है कि तमिल संस्कृति और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं के लिए मशहूर लिटिल इंडिया में एक दुर्घटना में एक भारतीय के मौत के बाद लगभग 4०० एशियाई श्रमिक दंगे पर उतारू हो गए थे। रविवार रात हुई दुर्घटना में बस के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था। लगभग 4० सालों में यह सिंगापुर का सबसे बड़ा दंगा था। दंगों में लगभग 22 पुलिस अधिकारी घायल हुए थे। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग ने दुर्घटना के शिकार कखेथिवेल कुमारावेलु के परिवार के लिए गहरा शोक व्यक्त किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को दुर्घटना की जांच के आदेश दिए थे।