अन्तर्राष्ट्रीय
सिद्धार्थ धर की बहन को उम्मीद, उसका भाई नहीं है IS का नया ‘जेहादी जॉन’

न्यूज एजेंसी/ लंदन: भारतीय मूल के आईएस के एक संदिग्ध जेहादी की बहन ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि हाल ही में नकाबपोश व्यक्तियों के एक वीडियो में नजर आया व्यक्ति उसका भाई नहीं है। उसके परिवार को इस बारे में कुछ मालूम नहीं है कि वह इस तरह के कट्टर विचारों के प्रभाव में कैसे आ गया।