एक हफ्ते पहले गदरपुर में सिपाही की हत्या करने में शामिल तीन आरोपियों को कटघर और यूएसनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। आरोपियों ने बचने के लिए संयुक्त टीम पर फायर भी झोंके। मुरादाबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपियों को बी वारंट पर पूछताछ पर लाने की तैयारी कर रही है। गिरोह के सरगना भूरा सहित चार आरोपी फरार गिरफ्त से बाहर हैं।
शनिवार शाम अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसएसपी केवल खुराना ने कहा कि बीते 12 दिसंबर की रात 4 बदमाशों ने ग्राम महतोष में भूखन लाल के घर से पशु चोरी करने का प्रयास किया था। असफल होने पर बदमाशों ने भूखन और उसकी पत्नी शकुंतला की पिटाई की और भूखन का मोबाइल छीनकर भाग गए थे। पहले तो पुलिस के पीछा करने पर बदमाश भाग गए थे और बाद में लौटकर कायरता का परिचय देते हुए बाइक सवार दो सिपाहियों बसंत बोरा और जितेंद्र कुमार को कुचल दिया था। हमले में बसंत की मौत हो गई थी।
मामले के खुलासे के लिए आठ टीमों ने सीमावर्ती जिलों में लगातार दबिशें दी। सर्विलांस, मुखबिर और अन्य जरियों से मिली जानकारियों से वारदात में मुरादाबाद के भूरा गैंग की लिप्तता प्रकाश में आई। जिसके बाद थाना कटघर और मूढ़ापांडे की पुलिस के साथ मिलकर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर थाना कटघर और यूएसनगर पुलिस ने कटघर में मुठभेड़ के बाद मुरादाबाद के सुक्खा निवासी ग्राम खानपुर लक्खी, अनमोल निवासी ग्राम वीरपुर और आसिफ निवासी ग्राम कल्याणपुर मूढ़ापांडे को गिरफ्तार किया।
उनके पास से 3 तमंचे और 3 कारतूस भी बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर पिकप बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गैंग का मुखिया भूरा निवासी वीरपुर मूढ़ापांडे, रफी उर्फ रफिया निवासी खानपुर लक्खी, मुजाहिद, नदीम निवासी मूढ़ापांडे मुरादाबाद फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। भूरा की फोटो को भूखन की पत्नी ने भी पहचान लिया था। गिरफ्त मेें आए आरोपियों को पूछताछ के लिए बी वारंट पर लाया जाएगा। सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाने के साथ ही सख्त सजा दिलाने का प्रयास होगा।
शनिवार शाम अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसएसपी केवल खुराना ने कहा कि बीते 12 दिसंबर की रात 4 बदमाशों ने ग्राम महतोष में भूखन लाल के घर से पशु चोरी करने का प्रयास किया था। असफल होने पर बदमाशों ने भूखन और उसकी पत्नी शकुंतला की पिटाई की और भूखन का मोबाइल छीनकर भाग गए थे। पहले तो पुलिस के पीछा करने पर बदमाश भाग गए थे और बाद में लौटकर कायरता का परिचय देते हुए बाइक सवार दो सिपाहियों बसंत बोरा और जितेंद्र कुमार को कुचल दिया था। हमले में बसंत की मौत हो गई थी।
मामले के खुलासे के लिए आठ टीमों ने सीमावर्ती जिलों में लगातार दबिशें दी। सर्विलांस, मुखबिर और अन्य जरियों से मिली जानकारियों से वारदात में मुरादाबाद के भूरा गैंग की लिप्तता प्रकाश में आई। जिसके बाद थाना कटघर और मूढ़ापांडे की पुलिस के साथ मिलकर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर थाना कटघर और यूएसनगर पुलिस ने कटघर में मुठभेड़ के बाद मुरादाबाद के सुक्खा निवासी ग्राम खानपुर लक्खी, अनमोल निवासी ग्राम वीरपुर और आसिफ निवासी ग्राम कल्याणपुर मूढ़ापांडे को गिरफ्तार किया।
उनके पास से 3 तमंचे और 3 कारतूस भी बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर पिकप बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गैंग का मुखिया भूरा निवासी वीरपुर मूढ़ापांडे, रफी उर्फ रफिया निवासी खानपुर लक्खी, मुजाहिद, नदीम निवासी मूढ़ापांडे मुरादाबाद फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। भूरा की फोटो को भूखन की पत्नी ने भी पहचान लिया था। गिरफ्त मेें आए आरोपियों को पूछताछ के लिए बी वारंट पर लाया जाएगा। सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाने के साथ ही सख्त सजा दिलाने का प्रयास होगा।