सिर कटने के बाद भी सांप ने डंस लिया
वाशिंगटन : अमेरिका के टेक्सस में एक व्यक्ति को सांप के कटे सिर ने डँस लिया। सांप के ज़हर को बेअसर करने के लिए उस व्यक्ति को दवा के 26 डोज देने पड़े। जेनिफ़र सटक्लिफ़ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पति बाग़ में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने चार फुट लंबे ज़हरीले सांप को देखा। सांप को मारने के लिए उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया, जब वो मरे हुए सांप को फेंकने जा रहे थे, तभी सांप के कटे हुए सिर ने उन्हें डँस लिया। जेनिफ़र ने बताया कि सांप के डँसने के तुरंत बाद उनके पति को ज़हर चढ़ गया। इसके बाद कोर्पस क्रिप्टी स्थित उनके घर से एयरलिफ़्ट कर अस्पताल ले जाया गया। एक हफ़्ते अस्पताल में रहने के बाद अब वो ख़तरे से बाहर हैं, हालांकि उनकी किडनी में थोड़ी दि़क़्क़त है। डॉक्टर लेस्ली बॉयर कहते हैं कि सांपों को मारने, ख़ासकर उनका सिर काट देना सही नहीं है। उनके मुताबिक़, सांप को काट देना क्रूरता है, साथ ही ये आपके लिए भी ख़तरनाक हो सकता है, क्योंकि जब आप सांप को काटने के बाद उसके टुकड़े उठाते हैं तो आप उसके ज़हर के संपर्क में आ सकते हैं।