व्यापार
सिर्फ 999 रुपये में नवंबर से अगस्त के बीच भी भी करें देश-विदेश की यात्रा

देश और विदेश में घूमने के लिए इस साल नवंबर से लेकर के अगले साल अगस्त तक का प्लान बना रहे हैं तो फिर लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने बिग सेल के नाम से एक ऑफर निकाला है। कंपनी मात्र 999 रुपये के शुरुआती किराये में आपको देश और विदेश में घूमने का मौका रही है। इसके लिए आप 27 मई तक टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।

कंपनी ने भारत के भी कई शहरों के लिए बिग सेल में ऑफर निकाला है। यह ऑफर प्रत्येक एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए है, जिसमें किराया 999 रुपये से शुरू होकर के 3500 रुपये के बीच है। जिन शहरों के लिए यह ऑफर है उनमें भुवनेश्वर, कोच्चि, नई दिल्ली, गुवाहाटी, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, चंडीगढ़, रांची, जयपुर, चेन्नई, पुणे, सूरत, विशाखापट्टनम, कोलकाता व इंफाल शामिल हैं।
बुकिंग कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट www.airasia.com के माध्यम से होगी। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर चार्ज कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने पर नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस लगेगी। टिकट में एयरपोर्ट टैक्स शामिल है, हालांकि यह उन एयरपोर्ट के लिए नहीं है जहां एयरपोर्ट टैक्स डिपार्चर के वक्त लिया जाता है।