अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

सिर्फ एक बटन दबाकर उसने कर दी पूरी कंपनी ही डिलीट, मच गया हंगामा!

नई दिल्ली। कंपनियों का अब डिजिटल होना आम होने लगा है, बिजनैसमैन अब अपनी कंपनियों को काफी हद तक डिजिटाइज रखते हैं जिसकी वजह से  पूरा डाटा अब कंप्यूटरों और लैपटॉप में समाने लगा है। वो डाटा जो किसी भी समय डिलीट होने के बाद कंपनियों को बर्बाद तक कर सकता है। ऐसे में अगर आपको पता चले कि एक शख्स ने अपनी पूरी कंपनी को केवल एक कंप्यूटर बीट के सहारे खाक करके रख दिया तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?

एक बेहद ही अजीबगरीब घटना में मार्को मरसैला नामक एक शख्स ने अपनी पूरी कंपनी और अपने क्लाइंटस की वेबसाइट्स को कंप्यूटर सर्वर पर गलत कोड टाइप करके खत्म कर दिया। मार्को एक वेब होस्टिंग कंपनी चलाते थे जिसका काम है वेबसाइट्स की फाइल स्टोर करने वाले इंटरनेट कनेक्शन और सर्वर्स की देखरेख करना।

सिर्फ एक बटन दबाकर उसनी पूरी कंपनी ही डिलीट कर दी, मच गया हंगामा!

इस कंपनी में 1535 से ज्यादा ग्राहक मौजूद हैं। उन्होंने सर्वर फॉल्ट के फॉर्म पर लिखा कि उनके कोड आरएम आरएफ डालने पर सब कुछ डिलीट हो गया और इससे वो जरूरी चेतावनियां भी आनी बंद हो गई जिससे वायरस के खतरे के बारे में अंदाजा होता है।

उन्होंने बताया कि इस कोड ने उन बैकअप्स को भी डिलीट कर दिया जिससे कंप्यूटर के माउंट होने में मदद होती थी, मुझे काफी विशेषज्ञों ने बताया कि उन्होंने गलती से शायद अपनी कंपनी और उनके क्लाइंटस के डाटा को उड़ा दिया है यानि महज एक  लाइन ऑफ कोड से मेरी पूरी कंपनी बर्बाद हो गई।

Related Articles

Back to top button