व्यापार

सिर्फ एक बार जमा कर दें 449 रु, फिर सालभर तक अगर हॉस्पिटल में हुए एडमिट तो मिलेगा पूरा खर्च

कब किसी पर क्या आफत आ जाए इसका अंदाजा बहुत सी बार पहले से नहीं होता। ऐसे में इंश्योरेंस बहुत काम आते हैं। गुडगांव एक कंपनी ने सिर्फ 449 रु वाला इंश्योरेंस प्लान पेश किया है। सालभर वाला ये प्लान बुरे समय में आपकी मदद करेगा।

 सिर्फ एक बार जमा कर दें 449 रु, फिर सालभर तक अगर हॉस्पिटल में हुए एडमिट तो मिलेगा पूरा खर्चगुडगांव की Tofee इंश्योरेंस कंपनी ने ये प्लान पेश किया है। आपको तो पता ही होगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा सेवाएं एक जरूरी लाइफलाइन की तरह होती है, जिन्हें बढ़ती उम्र के साथ इसकी लगातार जरूरत पड़ती है। हालांकि, एक ताजा अध्ययन के अनुसार, अगले दो दशकों में उम्रदराज लोगों के लिए बाहरी चिकित्सा खर्च काफी अधिक बढ़ सकते हैं। भारत में मेडिकल सेवाओं की मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए, पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य बीमा रखना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी हो गया है।

अगर आपके भी वृद्ध माता-पिता हैं, तो उनके लिए सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना अधिक जरूरी होगा। हम सभी को जीवन की इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा कि बढ़ती उम्र के साथ सिर्फ हमारा अनुभव ही नहीं बढ़ता, बल्कि बीमारियों की संख्या में भी काफी अधिक बढ़ोत्तरी होती है।

बूढ़े लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदने की जरूरत : कई अध्ययनों में यह बताया गया है कि भारत में वृद्ध नागरिकों की एक बड़ी संख्या जीवनशैली से जुड़ी किसी ना किसी बीमारी के शिकार है, जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड-प्रेशर, दिल की बीमारियां आदि। ऐसी कोई भी बीमारी आगे चलकर उनके लिए एक बड़ी मेडिकल इमरजेंसी का रूप ले सकती है। इस खतरे के मद्देनजर अपने वृद्ध माता-पिता के लिए एक व्यक्तिगत कवर खरीदना काफी समझदारी वाला कदम होगा।

एक कवर होने पर अगर आपके माता-पिता बीमार होते हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है, तो उनके इलाज खर्च का एक बड़ा हिस्सा आपके माता-पिता के लिए खरीदे गए मेडिकल कवर प्लान से भुगतान हो जाएगा और आप एक भारी-भरकम बिल के बोझ से बच जाएंगे।

Related Articles

Back to top button