सीएम अखिलेश ने मेट्रो के पियर पर रखा कैप
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने विकास के अभियान को आज और गति प्रदान कर दी। सीएम ने लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही आज एक पियर पर कैप भी रखा। यह काम उन्होंने एक बटन दबाकर किया।
सीएम अखिलेश यादव ने सरोजनीनगर क्षेत्र में आज लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्य की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही इसमें अपनी भागेदारी भी दिखाई। उन्होंने सरोजनीनगर में बटन दबाकर पहला पियर कैप भी रखा। सीएम सरोजनीनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर कार्यों के निरक्षण के दौरान ही उन्होंने बटन दबाकर पहला पियर कैप रखा। इस अवसर पर उन्होंने मेट्रो के काम में लगी टीम को आश्वासन दिया कि वह मेट्रो के हर कार्य में आएंगे और कार्य में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। प्रोजेक्ट में नियमित रूप से सत्तर टन का एक पियर कैप रखा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज मार्डन कंट्रोल रूप से लखनऊ में प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी का उद्घाटन करेंगे। शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी लगाए गये हैं।