उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

सीएम योगी ने कहा-देश को बांटने वालों के इरादों को कभी पूरा नहीं होने देंगे

गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूल्यों व आदर्शों को जीवन में उतारें। सीएम ने बताया कि पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। इसलिए हम देश को बांटने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि छह जनवरी 1948 को सरदार वल्लभ भाई पटेल लखनऊ के राजभवन आए थे। उसी साल सितबंर में वाराणसी व नवंबर में प्रयागराज भी गए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग खासकर युवा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन मूल्यों और आदर्शों को अपनाएं। आज भी कई देशों में विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। अपने लाभ के लिए वे जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर लगातार देश का तोड़ने की साजिश में हैं। ऐसी ताकतों को बेनकाब करें। यही काम सरदार पटेल ने देश के पहले गृहमंत्री के रूप में किया था। आजादी के बाद सिर्फ संवाद से 563 रियासतों का विलय इसका सबूत है। भारत का मौजूदा स्वरूप उनकी उसी दूरदर्शिता के नाते है।

गुरुवार को यहां सरदार पटेल की जयंती पर जीपीओ पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन करने के साथ मुख्यमंत्री ने एकता दौड़ (रन फार यूनिटी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अखंडता और एकता के लिए पटेल की अहम भूमिका, उनके विराट व्यक्तित्व और देश के लिए किये गये कार्यों को लोग जानें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्म स्थान पर देश ही दुनियां की सबसे ऊंची मूर्ति ( स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) का निर्माण कराया।

देश का हर नागरिक इससे जुड़े इसके लिए घर-घर से एकत्र लोहे का प्रयोग इसके निर्माण में किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा आजादी के लिए बहुतों ने अपना बलिदान दिया है। आइए आज के दिन इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें।

कार्यक्रम में सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, गोपाल जी टंडन, डा. महेंद्र सिंह, डीजीपी ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button