ज्ञान भंडार
सीएम रघुवर दास ने किया 9.65 करोड़ की लागत से बने जल भवन का उद्घाटन
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- झारखण्ड: रांची. डोरंडा में करीब 9.65 करोड़ की लागत से निर्मित जल भवन का उद्घाटन सीएम रघुवर दास ने किया है। वह शनिवार को एक सादे समारोह में इसका फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रधान सचिव सुखदेव सिंह समेत कई अफसर मौजूद थे।
भवन के उद्घाटन के बाद सीएम ने इसका मुआयना किया और कहा कि क्वालिटी अच्छी है। इसके बाद उन्होंने आम जनता से जल सरंक्षण के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड में उम्मीद से कम बारिश हुई है। इससे राज्य पर असर पड़ा है। इसलिए लोग जिस तरह से घर से बाहर निकलते वक्त बिजली का स्विच ऑफ करते हैं, उसी प्रकार जल के टैप को भी बंद करके निकलें। क्योंकि आनेवाले दिनों में समूचे विश्व में पानी की कमी होने जा रही है। पानी कि फिजूलखर्ची को रोकना सबसे जरुरी है। क्योंकि जल ही जीवन है। इस भवन में वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर, सीडीओ ऑफिस, एडवांस प्लानिंग के चीफ इंजीनियर, झारवाटर, झारखंड वाटर रिसोर्स कमीशन की ऑफिस काम करेगी। इसके अलावा इसमें 54 सीटर कांफ्रेंस हॉल, 20 सीटर मीटिंग रूम, चार रूम का गेस्ट रूम, कैफेटेरिया समेत बेसमेंट पार्किंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
जल भवन की यह है खासियत
राज्य की सबसे स्मार्ट बिल्डिंग जल भवन सूरज के ताप को रोकता है, इसमें अल्ट्रा वायलेट ग्लासेज लगाई गई है। इससे भवन के अंदर सूरज की रोशनी तो पहुंचती है, पर उसकी गर्मी का एहसास नहीं होता है। बाहर से अंदर की चीजें नहीं दिखती है, कोलकाता से मंगाए गए इस ग्लास की खूबी है। पांच मंजिलें इस भवन में वाई-फाई की सुविधा है, साथ ही दो लिफ्ट भी है। लिफ्ट की खासियत है कि अगर लिफ्ट बंद हो गया है और उसमें कोई फंसा है तो अंदर से उसकी आवाज सीधे रिसेप्शन तक पहुंचती है। इसकी दीवारों पर म्यूरल पेटिंग की गई है। इसमें संदेश है। इसे विनोद रंजन ने तैयार किया है।