उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएमएस छात्र को मिली 1,08,000 डॉलर की स्कॉलरशिप

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र इब्राहिम कमाल को अमेरिका की प्रतिष्ठित ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी, फिलाडेल्फिया द्वारा चार वर्षीय उच्चशिक्षा हेतु 1,08,000 डॉलर (एक लाख आठ हजार अमेरिकी डॉलर) की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। इब्राहिम ने यह स्कॉलरशिप अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व के दम पर अर्जित की है जो उसकी चार वर्षों की शिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र सैट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं पड़ोसी राज्यों के छात्रों को विदेश में यथा अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। सी.एम.एस. ने छात्रों को सैट (एस.ए.टी.) परीक्षा व एडवान्स प्लेसमेन्ट (एपी) की सुविधा उपलब्ध कराई है अन्यथा इस परीक्षा को देने के लिए प्रदेश के छात्रों को दिल्ली जाना पड़ता था। सी.एम.एस. के सैट सेन्टर के माध्यम से विगत चार-पाँच वर्षों में लखनऊ व प्रदेश के सैंकड़ो छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा के साथ विदेश में उच्चशिक्षा की स्वीकृतियाँ प्राप्त हुई है।

Related Articles

Back to top button