राष्ट्रीय

सीकर के कई इलाकों में धारा-144 लागू, 16 जनवरी तक रहेगी प्रभावी

section-144सीकर. राजस्थान सीकर में सोमवार को पुलिस और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई लाठी-भाटा जंग के बाद से सीकर के कई स्थानों में धारा 144 लगा दी गई है.

सीकर में सोमवार को पुलिस और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई लाठी-भाटा जंग के बाद से सीकर के कई स्थानों में धारा 144 लगा दी गई है. एसडीएम रामानन्द शर्मा के आदेशानुसार यह धारा-144 आगामी 16 जनवरी, 2016 तक प्रभावी रहेगी तथा इसके दायरे में बजरंग काटा, कलेक्‍ट्रेट, कालेज, डाक बंगला, कल्‍याण सर्किल सहित आस पास के इलाके शामिल रहेंगे. इस दौरान छात्रों द्वारा किसी भी प्रकार के आंदोलन, धरना-प्रदर्शन आदि पर सख्त पाबंदी रहेगी.

गौरतलब है कि रविवार रात एसएफआई छात्र नेता और एबीवीपी के छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी. जिसके बाद सोमवार को एसएफआई छात्रों और कार्यकर्ताओं ने सीकर में जमकर उत्पाथ मचाया था. प्रदर्शन रैली से शुरु हुा विरोध प्रदर्शन ने उग्र रुप ले लिया था. जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लेने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसके बाद पुलिस और छात्रों में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला था. छात्रों ने पुलिस पर भाटे बरसाए तो पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़कर पीट था.

इस दौरान कई छात्रों और पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी. इस दौरान पुलिस ने 70 से अधिक छात्रों को हिरासत में भी लिया था. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है इसी के चलते धारा-144 लगाई गई है.

Related Articles

Back to top button