फीचर्डराष्ट्रीय

सीबीआई छापे से बिफरे केजरीवाल

kejriwal-nwनई दिल्‍ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा है और उनके दफ्तर को सील कर दिया है। सचिवालय में तीसरी मंजिल पर मौजूद सीएम दफ्तर में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को अंदर और बाहर आने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक अफसर से जुड़े रिश्वतखोरी के मामले में ये छापा मारा गया है। निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के आरोप में सीबीआई ने प्रधान सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने कहा है कि हमने केजरीवाल दफ्तर पर नहीं बल्कि उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के रूम पर छापा मारा है। सीबीआई ने कहा कि राजेंद्र कुमार के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत मिले थे इसके बाद एक्शन लिया गया। वारंट लेने के बाद तलाशी अभियान जारी है।
वहीं, केजरीवाल ने सीबीआई के बयान को खारिज करते हुए दोबारा ट्वीट कर कहा कि सीबीआई झूठ बोल रही है। मेरे दफ्तर पर भी छापा पड़ा है, सीएम ऑफिस की फाइल देखी गई हैं। मोदी कायरता दिखा रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को मनोरोगी बताते हुए कहा कि मोदी सामना नहीं कर पा रहे इसलिए मेरे घर पर छापा मारा गया है। मोदी सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है। अब देश में आपातकाल के आसार दिखाई दे रहे हैं। आप नेता आशुतोष ने कहा है कि यह सरकार की साजिश है। अगर कोई सबूत थे तो पहले दिल्ली के सीएम को अपने फेवर में लेकर छापेमारी करते। कैबिनेट मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है। केंद्र का इसमें कोई हाथ नहीं है। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी को बचा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button