फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सीबीआई जांच पर आज फैसला लेगा सुप्रीम कोर्ट

vyapamभोपाल/नई दिल्ली : जबलपुर हाईकोर्ट ने बुधवार को व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच पर फैसला टाल दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर गुरुवार को सुनवाई होगी। ऐसे में हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को करने की बात कही है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट से लिखित अनुरोध किया था कि व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए। बुधवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई की। एडिशनल एडवोकेट जनरल पी कौरव ने बताया, ‘पीठ ने इसलिए सुनवाई टाल दी क्योंकि व्यापमं में सीबीआई जांच की मांग करती अर्जियां सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई हैं और उन पर गुरुवार को ही सुनवाई होनी है।’
शिवराज सिंह ने कहा,’कांग्रेस तो 10 साल से इस्तीफा मांग रही है। मैं उनकी आंखों में खटकता हूं। दिग्विजय ने एमपी को बर्बाद किया। कांग्रेस के राज में सिगरेट की पर्चियां लिखकर भर्ती के लिए सिफारिश होती थी।’ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की मांग में देरी के सवाल पर कहा, ‘सबसे पहले हमने जांच बिठाई थी। पत्रकार की मौत के बाद सीबीआई जांच कराने का माहौल बना। इससे पहले कोर्ट निगरानी कर रहा था।’

Related Articles

Back to top button