टॉप न्यूज़

सीमेंस भारत में देगी 4,000 नौकरियां

smदस्तक टाइम्स / एजेंसी

नयी दिल्ली (एजेंसी)। जर्मनी की इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी सीमेंस ने कहा कि वह भारत में एक अरब यूरो यानी 7,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और मेक इन इंडिया पहल के तहत रोजगार के 4,000 अवसर और उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीमेंंस एजी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी जोए केसर ने मेक इन इंडिया पहल को लेकर प्रतिबद्धता जताई। कंपनी ने बयान में कहा, सीमेंस भारत पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी भारत में एक अरब यूरो का निवेश करेगी। वह देश में अपने मौजूदा 16,000 कर्मचारियों में 4,000 का और इजाफा करेगी।

Related Articles

Back to top button