अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

सीरिया के स्कूल में विस्फोट, 41 बच्चों की मौत

syria blastबेरूत। सीरिया के होम्स शहर के एक स्कूल में दोहरे बम विस्फोट में 41 बच्चों की मौत हो गई। इस हमले में कुल 48 लोग मारे गए और कम से कम 74 लोग घायल हो गए। मानवाधिकारों पर नजर रखने वाले संगठन सीरियन आब्र्जेवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी। संगठन के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इस हमले में चार नागरिकों और सुरक्षा बलों के तीन सदस्यों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि ये विस्फोट तब हुए, जब बच्चे प्राइमरी निकल रहे थे। पहला विस्फोट स्कूल के सामने खड़ी एक कार में हुआ। इसके चंद मिनटों बाद एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में विस्फोट कर दिया। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। होम्स के गवर्नर तलाल अल बराजी ने इस हमले को आतंकवादी कार्रवाई बताया और स्कूली बच्चों को निशाना बनाए जाने को कायरतापूर्ण कदम करार दिया। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष के गृहयुद्ध में यह उन हमलों में से है, जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे मारे गए हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button