अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया में 24 घंटों में 14 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन : रूस
मास्को: सीरिया में पिछले 24 घंटों में रूसी अधिकारियों ने 14 बार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं दर्ज की हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से एक दैनिक समाचार में कहा गया, “पिछले 24 घंटों में रशिया-तुर्की कमीशन ऑन वॉयलेशंस ऑफ द ज्वाइंट एग्रीमेंट के रूसी पक्ष ने दमिश्क में (आठ), लताकिया में (दो), हामा में (तीन) और डारा में (1) सहित कुल 14 संघर्ष विराम उल्लघंन की घटनाएं दर्ज की।”
नोटबंदी के बाद पीएम मोदी लेने जा रहे हैं दूसरा सबसे बड़ा एक्शन…
अभी-अभी: अखिलेश मायावती के साथ गठबंधन करने को तैयार, दिया ये बड़ा बयान…
दस्तावेज में यह भी बताया गया कि तुर्की के निगरानीकर्ताओं ने संघर्ष विराम उल्लघंन के 12 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें से रूसी पक्ष ने केवल दो मामलों की पुष्टि की है। रूस और तुर्की दोनों ही 30 दिसंबर 2016 से लागू राष्ट्रव्यापी सीरियाई संघर्ष विराम के निगरानीकर्ता हैं।