अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में झड़पों में आईएस के 70 जेहादी मारे गए

syria armyनई दिल्ली। सीरिया के राका प्रांत में सैनिकों के साथ संघर्ष में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 70 जेहादी मारे गए हैं। ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि आईएस ने बीते मंगलवार की रात राका के ताबका सैन्य हवाई अड्डे पर हमला किया। संगठन ने कहा कि हमलावरों ने यहां कार बम हमले भी किए, लेकिन इस सैन्य हवाई अड्डे पर कब्जा करने में नाकाम रहे। आब्जर्वेटरी के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘बुधवार सुबह तक कम से कम 70 आईएस लड़ाके मारे गए।’’ उन्होंने कहा कि सीरियाई सैनिकों ने बमबारी की। राका और एलेप्पो में आईएस ने अपने कब्जे का दायरा बढ़ा लिया है और ऐसे में सीरियाई सरकार हवाई हमले कर रही है ताकि इन इलाकों को फिर से अपने नियंत्रण में लिया जाए। उधर, आस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने इराक एवं सीरिया से लड़ाई में शामिल होकर स्वदेश लौट रहे जेहादी नागरिकों से खतरे की आशंका के मद्देनजर खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ाने का आह्वान किया है। सिंगापुर के रक्षा मंत्री नग एंग हेन ने आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आतंकवाद विरोधी और कट्टरपंथ विरोधी लड़ाई के संदर्भ में हमारा मानना है कि हम और अधिक सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं क्योंकि इन खतरों से हमारें यहां सभी नस्ल और धर्मों के लोग प्रभावित होंगे।’

Related Articles

Back to top button