सीरिया में पोलियो का कहर : डब्ल्यूएचओ
जेनेवा (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को सीरिया में वाइल्ड पोलियोवाइरस टाइप 1 के 10 मामले सामने आने की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 17 अक्टूबर को दियर अल-जोउर प्रांत में 22 बच्चे एक्यूट फ्लेसिड पैरालाइसिस (एएफपी) से पीड़ित पाए गए और 1० लोगों के खून के नमूने में वाइल्ड पोलियोवाइरस के चिन्ह मिले हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पोलियोवाइरस ज्यादातर दो साल से कम उम्र के बच्चों में फैल रहा है खासकर उनमें जिनको टीके नहीं लगे या अधूरा टीकाकरण हुआ है। सीरिया और आस पास के देशों में नवंबर तक पोलियोवाइरस के पूरी तरह से फैल जाने की आशंका व्यक्त की गई है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी की है कि सीरिया से बड़ी संख्या में लोगों के विस्थापन और पलायन को देखते हुए आने वाले दिनों में वाइल्ड पोलियोवाइरस टाइप 1 के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका है।पोलियोवाइरस के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका को देखते हुए पूरे क्षेत्र में उच्च स्तरीय चेतावनी जारी की गई है और पोलियो से बचाव के लिए जनता को टीके लगवाने की सलाह दी गई है।