अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया में मस्जिद के बाहर विस्फोट 14 मरे
बरूत। सीरिया के होम्स शहर में एक मस्जिद के बाहर आज बडा विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सीरिया के सरकारी टेलिविजन चैनल ने बताया कि यह आतंकवादीहमला है और इसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए हैं। हमला बिललाल अल हव्शी मस्जिद में हुआ है। यह मस्जिद सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है। सरकार देश में होने वाले विस्फोटों को अकसर आतंवादी हमलाकरार देती है और इस हमले को भी आतंकवादी हमला ही बताया जा रहा है लेकिन इस हमले की अब तक किसी आतंकवादी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेबनान के अल मयद्दीन टेलीविजन चैनल ने खबर दी है कि यह कार बम विस्फोट था।