व्यापार
सीरिया -रूस के बीच तेल उत्पादन समझौता
दमिश्क (एजेंसी)। सीरिया के पेट्रोलियम मंत्री ने रूसी तेल कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते का उद्देश्य सीरिया में तेल की खोज विकास और उत्पादन करना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने बुधवार को हालांकि कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया में ऐसी खबर है कि तेल मंत्री सुलेमान अब्बास ने रूसी तेल कंपनी सियो नफ्तागास के साथ समझौता किया है। मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय संघ और अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद यह समझौता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा। प्रतिबंध के बावजूद रूसी कंपनी को सीरिया में कामकाज से नहीं रोका गया है।