राजनीतिराष्ट्रीय

सीवान केस की जांच CBI को देने की सिफारिश, पढ़ें CM नीतीश कुमार की कही 5 बड़ी बातें

एजेंसी/nitish-kumar_650x400_81463385509पटना: सीवान में हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में किसी तरह की कोताही नहीं की जा रही। बिहार में कानून का राज है और रहेगा।

CBI जांच की तैयारी
नीतीश ने इसी कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस केस में सीबीआई जांच की मौखिक मंजूरी हुई है और इसके कुछ घंटों बाद ही खबर आई कि बिहार सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है।

मुझ पर हमले की तरह है…
उन्होंने कहा कि पत्रकार के ऊपर हमला मेरे ऊपर हमले की तरह है। प्रदेश की जनता ने मुझे काम करने के लिए जनादेश दिया है और मैं निष्पक्षतापूर्वक काम कर सकता हूं। राज्य में हुई दोनों घटनाओं का निष्पक्ष विश्लेषण होना चाहिए। दूसरे राज्यों की घटनाओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

सीएम नीतीश की कही पांच बड़ी बातें

  1. सीवान में पत्रकार की हत्या की जांच CBI को दी जाएगी
  2. गया रोडरेज मामले के आरोपी पकड़े गए, मुझे अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा
  3. बिहार में जंगलराज नहीं कानून का राज है
  4. कानून अपना काम करेगा दुष्प्रचार का असर नहीं
  5. जिन्हें जनता ने नकार दिया वो बदनाम कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button