सुधारों की उम्मीद में सेंसेक्स 178 अंक मजबूत
मुंबई : शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178.35 अंक मजबूत होकर 28,533.97 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी फिर से 8,600 अंक के ऊपर पहुंच गया। सुधार प्रक्रिया में तेजी आने तथा आगामी बजट को लेकर उम्मीद के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी। एक समय सेंसेक्स 28,618.91 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में 178.35 अंक या 0.63 प्रतिशत के लाभ के साथ 28,533.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 28,424.39 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स कल 128.23 अंक मजबूत हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 61.85 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 8,627.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,593.65 और 8,651.95 अंक के दायरे में रहा। मझोली तथा लघु कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.55 प्रतिशत तथा स्मालकैप सूचकांक 1.47 प्रतिशत मजबूत हुआ। कारोबारियों के अनुसार आगामी बजट को लेकर उम्मीद से लिवाली बढ़ी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बजट में आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों के साथ बुनियादी ढांचा क्षेत्र में और खर्च पर जोर दिये जाने की उम्मीद है। इसके अलावा सटोरियों द्वारा कमी को पूरा करने के लिये शेयरों की लिवाली से भी बाजार में तेजी आयी।