उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी ने खोला प्रदेश का पहला फुटबॉल बैंक

मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा-हर गांव में उपलब्ध कराएंगे एक खेल मैदान

लखनऊ। सुपर स्पोर्ट्स कप दसवीं इंडियन आयल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में  यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पहले फुटबॉल बैंक का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर गांव में एक खेल का  मैदान उपलब्ध कराने की घोषणा की ताकि खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा मिल सके। इस टूर्नामेंट के फाइनल में सीएजी ने सडेन डेथ में उत्तराखंड को 8-7 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी के तत्वावधान में संपन्न सुपर स्पोर्ट्स कप दसवीं इंडियन आयल आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ने विजेता सीएजी को दो लाख का नगद पुरस्कार व विजेता ट्राफी तथा उपविजेता उत्तराखंड फुटबॉल क्लब को एक लाख का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्राफी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि सोसायटी के फुटबाल बैंक में 18 साल तक के खिलाड़ियों को निःशुुल्क फुटबाल बांटने की सुविधा दी जाएगी यह एक सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने अपना फुटबॉल प्रेम जाहिर करते हुए कहा कि बचपन से मेरा प्रिय खेल फुटबॉल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना की तारीफ करते हुए सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा किए गए इस आयोजन को सराहनीय व अच्छा प्रयास करार दिया। उन्होंने कहा कि 15 साल से लगातार टूर्नामेंट और दस साल से राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के आयोजन के साथ अब तक 30 हजार निःशुल्क फुटबॉल बांटना एक अत्यंत ही सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल एक संपन्न राष्ट्र की पहचान है और किसी भी देश की सामरिक व आर्थिक ताकत का आंकलन उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन से होता है। उन्होंने कहा कि पीएम ने खेला इंडिया का अतुलनीय प्रयास शुरू किया है जिसके अंतर्गत दिल्ली में होने वाले आयोजन में हर गांव, ब्लाक, जिला  व प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों का प्रतिनिधत्व होगा तथा चयनितों को उनके खेल में पारंगत होने के लिए निश्चित धनराशि भी दी जाएगी ताकि वह अपने खेल में समुचित निखार ला सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास होगा कि 2024 के ओलंपिक में भारत का भारीभरकम दल जाए तो उसके अनुरूप ढेर सारे पदक भी जीतकर लाए।

उन्होंने कहा कि हम खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे। और आज के मैचों में विजेता टीम को बधाई और उपविजेता टीम को शुभकामनाएं क्योंकि ऐसे आयोजनों से नवोदित खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलता है तथा नयी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन से भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सराहनीय है तथा आगे से शासन प्रशासन भी सहभागी बनकर ऐसे आयोजनों को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री हृदय नारायण दीक्षित (स्पीकर, उत्तर प्रदेश विधानसभा), श्री प्रदीप दुबे (प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश विधानसभा), डा.जगदीष गांधी (संस्थापक-प्रबंधक, सीएमएस), श्री ओपी श्रीवास्तव (समाजसेवक), श्री आशुतोष शुक्ला (सम्पादक यूपी, दैनिक जागरण), श्री मृत्युंजय कुमार (मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री) एवं  श्री प्रवीण कुमार (उप स्थानीय संपादक, टाइम्स ऑफ इंडिया) मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चूके पूर्व खिलाड़ियों व निम्न नवोदित खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। कुलदीप रावत (कोच, यूपी पुलिस, इंटरनेशनल फुटबॉलर, सब जूनियर व जूनियर नेशनल, संतोष ट्राफी, बी डिवीजन लीग), प्रमोद मिश्रा (यूपी पुलिस, इंटरनेशनल फुटबॉलर, जूनियर नेशनल, संतोष ट्राफी, बी डिवीजन लीग), हरदीप सिंह (एजी आफिस, जूनियर एवं अंडर-19 नेशनल, संतोष ट्राफी, बी डिवीजन लीग, दिल्ली लीग), मो.आतिफ (एजी आफिस, सब जूनियर व जूनियर नेशनल, संतोष ट्राफी, जूनियर इंडिया कैंप), ईषान जैन (एसएसएस अकादमी, एटलेटिको डे कोलकाता अंडर-13 अकादमी में चयन), षिवांक चौहान (एसएसएस अकादमी, एटलेटिको डे कोलकाता अंडर-13 अकादमी में चयन), सूर्यांष (एसएसएस अकादमी, दिल्ली डायनमोज अंडर-15 अकादमी में चयन), अमन कुमार (एसएसएस अकादमी, रियाल मैड्रिड में 15 दिवसीय कैंप के लिए चयन) एवं यवनिका गोसाई (राष्ट्रीय स्तर की तैराक, स्कूल स्टेट में तीन स्वर्ण, सीनियर स्टेट में दो कांस्य पदक, प.दीन दयाल सीनियर स्टेट में चार रजत पदक)

Related Articles

Back to top button