फीचर्डराष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने खट्टर सरकार को लगाई फटकार, कहा- यहां कोई तमाशा नहीं चल रहा

एजेन्सी/ Supreme-court (1)प्रदेश में सूखे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक बार फिर फटकार लगाई है. सूखे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में हरियाणा सरकार की ओर से दायर किए गए हलफनामे को सुप्रीम कोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हलफनामा पहले देना चाहिए था. कोर्ट ये आंकड़े दोबारा क्यों सुनें. कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि यहां ना कोई मजाक चल रहा है, ना ही कोई तमाशा और ये कोई मामूली बहस नहीं है.

बता दें कि 7 अप्रैल को सूखे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को भी फटकार लगाई और कहा कि आप इस मुद्दे पर क्या गम्भीरता दिखा रहे है. हम उन लोगों की बात कर रहे हैं जो सूखे की वजह से जान गंवा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हरियाणा में पिकनिक या रोडवेज में सवारी की बात नहीं कर रहे हैं. उस वक्त की जब हरियाणा सरकार की ओर से सूखे पर जवाब दिया गया. जिसमें आधी-अधूरी जानकारी थी और कई डाटा भी नहीं थे.

Related Articles

Back to top button