नई दिल्ली। फामूला वन की सहारा फोर्स इंडिया टीम के प्रींसिपल राबर्ट फर्नले ने कहा है कि उनकी टीम अपने सहमालिक सुब्रत राय सहारा की गिरफ्तारी से निराश है लेकिन इससे 16 मार्च से शुरू हो रहे नए एफ-1 सत्र में उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फर्नले ने कहा कि ट्रैक के बाहर की घटनाओं से किसी टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ना चाहिए और इस समय सहारा फोर्स इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में यह टीम अपने प्रदर्शन को और निखारने का प्रयास करेगी। फर्नले ने बैंकॉक से फोन पर आईएएनएस को बताया ‘‘भारत में जो कुछ हुआ है उससे हम निराश हैं और आशा करते हैं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। हमारे दोनों शेयरहोल्डर (सुब्रत और विजय माल्या) काफी सहयोगी व्यवहार के हैं और यही कारण है कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’ सुब्रत को निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने बीते दिनों तिहाड़ जेल भेजने का फैसला किया। सुब्रत को तीन किश्तों में निवेशकों का पैसा लौटाना है। सहारा फोर्स इंडिया टीम में सुब्रत और माल्या के 42.5-42.5 फीसदी शेयर हैं और बाकी का 15 फीसदी शेयर नीदरलैंड्स के मोल परिवार का है।