अन्तर्राष्ट्रीय

सुरक्षा बलों ने सीरिया में हमीमिम एयरबेस पर आतंकवादी हमले विफल किया

मॉस्को : सीरिया में सुरक्षाबलों ने रूस के हमीमिम एयरबेस को आतंकवादियों द्वारा गुरुवार को फिर से हमला करने का प्रयास को विफल कर दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय के सीरिया में समन्वयक केंद्र के मेजर जनरल विक्टर कुपचिशिन ने गुरुवार को कहा आतंकवादियों ने अप्रैल में 12 बार रॉकेट लॉचर और ड्रोन का इस्तेमाल करके सीरिया में रूस के हमीमिम एयरबेस पर हमला करने का प्रयास किया। सुरक्षाबलों द्वारा उसके सभी हमलों को विफल कर दिया गया था। श्री कुपचिशिन ने ब्रीफिंग में बताया कि 2 मई को आतंकवादियों समूहों ने हमीमिम एयरबेस पर हमले का एक और प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि सभी हमलों को विफल कर दिया गया है। किसी भी रूसी कर्मचारी को चोटें नहीं आयी है और एयरबेस को किसी भी तरह की क्षति नहीं हुयी है।

Related Articles

Back to top button