राजनीतिराज्य

सुशील मोदी ने तेजस्वी को दी चेतावनी, कहा- बिना क्षति पहुंचाए चुपचाप बंगला वापस दो

पटना: बिहार में एक सरकार बंगला इन दिनों विवाद का कारण बना हुआ है. यह विवाद के तेजस्वी यादव और सुशील मोदी के बीच. दरअसल, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को आवंटित बंगले को आगे भी जारी रखे जाने की गुहार को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है. इसके बाद वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिना कोई ‘क्षति’ पहुंचाए बंगला जल्द खाली करने को कहा है.सुशील मोदी ने तेजस्वी को दी चेतावनी, कहा- बिना क्षति पहुंचाए चुपचाप बंगला वापस दो

बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी को 5 देशरत्न मार्ग का बंगला आवंटित था जिसे अब गत जुलाई महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत राजग की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए सुशील मोदी को आवंटित किया है.

नीतीश सरकार ने गत सप्ताह तेजस्वी के उस गुहार को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्हें आवंटित बंगला को आगे भी जारी रखने की मांग की गई थी. सुशील ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री की गुहार को अब राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है जितना जल्दी हो सके उन्हें बंगला खाली कर देना चाहिए क्योंकि उन्हें सरकारी कार्य करने में कठिनाई हो रही है.

ये भी पढ़े: पाक: तो क्या अब शरीफ की कुर्सी पर होगा बेगम कुलसुम का कब्ज़ा?

इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को इस बंगले से जुड़ा एक पत्र भेजा था. तेजस्वी ने नीतीश को लिखा कि उन्हें उसी बंगले में रहने दिया जाए जहां वह रहते हैं, लेकिन नीतीश ने तेजस्वी का निवेदन ठुकरा दिया था. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव का मौजूदा निवास 5, सर्कुलर रोड अब उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित किया गया है. तेजस्वी ने राज्य के उप मुख्यमंत्री और भवन निर्माण मंत्री रहने के दौरान इस मकान के रखरखाव और इसकी साज-सज्जा पर काफी बड़ी रकम खर्च की. उन्हें शायद सरकार और खासकर यह मकान हाथ से जाने का अंदाजा नहीं था.

 

Related Articles

Back to top button