राष्ट्रीय

सुशील मोदी ने नीतीश सरकार से पूछा, क्राइम रोकने में क्‍यों लाचार है पुलिस?

modi7पटना. बिहार बिहार में बढ़ती अपराधिक वारदाताओं पर विपक्ष ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जबर्दस्‍त तरीके से हमला बोला है.

प्रदेश भाजपा के दिग्‍गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि दरभंगा में इंजीनियरों की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में भय और दहशत का माहौल है.

उन्‍होंने कहा कि निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों से रंगदारी मांगे जाने और लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से पूरे राज्य में भय का वातावरण है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े हत्या, बैंक लूट और डकैती की वारदताओं को अंजाम दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार-बार के निर्देशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि क्या ऐसे में बिहार का विकास हो पाएगा और यहां बाहर के निवेशक आ पाएंगे?

सुशील मोदी ने सवाल किया, ‘क्या एक बार फिर बिहार पुराने दिनों की ओर तेजी से नहीं लौट रहा है? अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकने में प्रदेश की पुलिस लाचार दिख रही हैं. व्यवसायी, बैंककर्मी और आम लोग भय और दहशत में हैं.’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को अपराध की घटनाओं को रोकेने के लिए कारगर पहल करने की जरूरत है.

 

Related Articles

Back to top button