अन्तर्राष्ट्रीय
सुषमा स्वराज ने ईरानी समकक्ष से की बात, आतंकी हमलों की निंदा की
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ से फोन पर बात की और तेहरान में लोकतंत्र तथा अध्यात्म से जुड़े संस्थानों पर आतंकवादी हमलों की निंदा की.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
विदेश मंत्रालय ने बताया कि बातचीत में सुषमा स्वराज ने बेगुनाहों के मारे जाने पर गंभीर संवेदना प्रकट की और ईरान की जनता और सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की.
तेहरान में बंदूकधारी और आत्मघाती हमलावरों ने संसद पर और देश के क्रांतिकारी संस्थापक के मकबरे पर दोहरे हमलों में कम से कम 7 लोगों को मार दिया. हमलों में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं.
इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.