अन्तर्राष्ट्रीय

सुषमा स्वराज ने की वांग यि के साथ वार्ता

China_sushmaबीजिंग : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यि के साथ मई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावित चीन यात्रा समेत विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। सुषमा शनिवार को चार दिवसीय चीन यात्रा पर यहां पहुंची और सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात से पहले वांग से मुलाकात की। वार्ता से पहले चीनी समकक्ष से मुलाकात से पहले सुषमा ने गर्मजोशी और मित्रता का प्रदर्शन करते हुए हाथ मिलाया और कहा कि आप कैसे हैं मेरे मित्र वांग। इस वार्ता के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है जिसमें औद्योगिक पार्क में 20 अरब डॉलर निवेश की चीनी प्रतिबद्धता और भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में सहयोग का विषय शामिल है। बातचीत के दौरान 2014 में 70 अरब डॉलर के कारोबार में 38 अरब डॉलर के घाटे के विषय पर चर्चा हो सकती है। सुषमा की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब एक सप्ताह पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा सम्पन्न हुई है। बातचीत से पहले सुषमा ने कहा कि मोदी मई में चीन की यात्रा पर आयेंगे और बातचीत के दौरान वह चीनी नेताओं को प्रधानमंत्री की यात्रा की तिथि के बारे में अवगत करायेंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button