सुस्त कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर
मुंबई। सुस्त कारोबार में बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल के स्तर पर बना रहा, जबकि स्मालकैप व मिडकैप शेयरों में अच्छा लाभ दर्ज हुआ। ओएनजीसी, भेल व सिप्ला जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंक की हल्की बढ़त से 8,537.65 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख से भी घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,504.65 अंक के उच्च स्तर तक जाने के बाद मुनाफावसूली की वजह से एक समय 28,370.73 अंक पर आ गया। अंत में सेंसेक्स 1.30 अंक के नाम मात्र के नुकसान से 28,442.71 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 250 अंक गिर चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी लिवाली-बिकवाली की रस्साकशी के बीच अंत में 12.95 अंक या 0.15 प्रतिशत के लाभ से 8,537.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,508.35 से 8,546.95 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेडडीज लैब, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, हिंडाल्को व एचडीएफसी बैंक में गिरावट आई। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 106.82 करोड़ रपये के शेयर बेचे। एजेंसी