सूखी नदी में सेल्फी लेने बैठे चार दोस्त अचानक हो गये गायब, फिर जानें हुआ कुछ ऐसा..
सेल्फी का चस्का लोगों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है। लगातार जाती जानों के बीच भी लोग इससे कोई सीख लेने के मूड़ में नहीं हैं। मध्यप्रदेश में सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवाओं की जान चली गई। चारों एक नदी के किनारे बैठकर सेल्फी ले रहे थे तभी अचानक आई बाढ़ ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया।
मामला रीवा जिले का है, जहां बुधवार को चार युवक पूर्वा झरने पर पिकनिक मनाने गए थे। थे। इसी दौरान चारों तमस नदी के किनारे पर बैठकर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगे। तभी अचानक नदी का पानी बढ़ गया, इससे पहले की चारों कुछ समझ पाते नदी में आई बाढ़ ने चारों को अपने लपेटे में ले लिया। युवकों के डूबने का शोर सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे लेकिन नदी के बढ़ते जल को देखकर किसी की पानी में जाने की हिम्मत नहीं हुई।
देखते देखते ही युवक पानी में समा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों युवकों के शवों को बाहर निकलवाया। हादसे की खबर जैसे ही मृतक युवकों के घर पहुंची कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।