अन्तर्राष्ट्रीय

सूखे के चलते पिछले 48 घंटों में 110 लोगों की मौत

मोगादिशू (ईएमएस) पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया इस समय भीषण सूखे की चपेट में है और पिछले दो दिनों के दौरान इसकी चपेट में आकर करीब 110 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार दक्षिणी सोमालिया में सूखे का संकट अपने चरम पर है। इस क्षेत्र की आबादी सूखे की भयंकर चपेट में है।

इस झुलसे हुए क्षेत्र के लोग अपने ऊंट और बकरियों के लिए अनाज पैदा नहीं कर पा रहे हैं। मवेशी मर रहे हैं जबकि यहां की ज्यादातर आबादी दूध और मांस के करोबार से जीवनयापन करती है। फरवरी में बच्चों के लिये काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनीसेफ ने बताया था कि सोमालिया में बढ़ते सूखे के संकट को देखते हुए इस वर्ष करीब दो लाख 70 हजार बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हो सकते हैं। प्रधानमंत्री हसन अली खैरे के प्रवक्ता ने ने कहा कि देश में चरवाहों की स्थित बदतर होती जा रही है।

खाड़ी क्षेत्रों में सूखे की वजह से करीब 110 लोग दम तोड़ चुके हैं।सरकार अपनी तरफ से भरसक कोशिश कर रही है कि इस संकट का समाधान निकाला जाये और लोगों की जान बचाया जा सके। गौरतलब है कि 2011 में अकाल के चलते लगभग ढाई लाख लोग भुखमरी का शिकार हुए थे। इसके अलावा अकाल के बावजूद यहां आतंकवादी संगठन अल शबाब के खिलाफ भी युद्ध जारी है।

Related Articles

Back to top button