ज्ञान भंडार

सूरत में सारे पोल गड़बड़ाए, बड़ी जीत हासिल करते हुए लहराया भगवा

1_1449039689सूरत। गुजरात में जारी पटेल-पाटीदार आरक्षण आंदोलन का असर शहरों में दिखाई नहीं दिया। सत्तारूढ़ सरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सभी 6 महानगरपालिकाओं में जीत का परचम लहरा दिया है। हालांकि, जिला पंचायत में कांग्रेस को जबर्दस्त रूप से फायदा हुआ है।

 हार्दिक के गांव में जीती बीजेपी
 
पटेल-पाटीदार आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल के गांव विरमगाम के वार्ड नंबर-2 में बीजेपी को जीत मिली है। जबकि यहां बीजेपी की जीत की संभावना न के बराबर थी।
 
बीजेपी को जिला पंचायत में नुकसान
 
– जिला पंचायतों में कांग्रेस बीजेपी से आगे रही।
– 31 जिलों की पंचायतों में कांग्रेस 21 सीटों पर जीत दर्ज की।
– पिछली बार बीजेपी ने 30 जिला पंचायतें जीती थीं।
 
रुझानों पर एक नजर…
महानगरपालिका कुल वार्ड बीजेपी कांग्रेस अन्य
अहमदाबाद 192 139 48 05
सूरत 116 82 34 00
वडोदरा 76 54 14 08
राजकोट 72 38 34 00
जामनगर 64 38 24 02
भावनगर 52 34 18 00
 
पंचायत चुनाव में दलों की स्थिति :
संस्था संख्या भाजपा कांग्रेस अन्य
जिला पंचायत 31 6 20 5
नगर पालिका 56 40 8 8
तालुका पंचायत 230 63 116 51

 

Related Articles

Back to top button