चेन्नई : सृजन मामले में तमिलनाडु के शिवांगा जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंडियन बैंक के कराईकुड़ी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कराईकुड़ी अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
बैंक के मुख्य प्रबंधक पर आरोप है कि उसने बिहार के भागलपुर स्थित शाखा में पदस्थ रहने के दौरान 8,79,06,070 रुपये का ट्रांजेक्शन पास किया था और यह रकम सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड साबौर, भागलपुर के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खाते में स्थानांतरित कर दी गयी थी। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक बिहार सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया गया था और केंद्र सरकार की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद इस मामले को जांच के लिए हाथ में लिया गया। इस मामले में बिहार निवासी तिलक माझी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत सरकारी धन की हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया था।