व्यापार

सेंसक्स 29 हजार पर लुढ़का, निफ्टी 9300 के पार

वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बावजूद घरेलू बाजार बेहतर उछाल के साथ खुला है। आज 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 11 अंकों की गिरावट के साथ के स्तर 29,932 पर खुला है। वहीं  50 शेयरों वाला निफ्टी भी को भी बढ़त मिली है। निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 9,322 के स्तर पर खुला है।

इसके सात ही रुपये की शुरुआत में भी मजबूती आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 64.12 के स्तर पर खुला है। इससे पहले डॉलर के मंगलवार को मुकाबले रुपया के  64.21 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: SBI के एटीएम से निकले 500 के बिना गांधी की तस्वीर वाले नोट

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में चमक फिर लौटी थी। सेंसेक्स ने 30 हजार का आकड़ा पार कर लिया। घरेलू बार में जारी भारी गिरावट के बाद मंगलावार को 136.11 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स ने 30 हजार का आकड़ा पार कर लिया। सेंसेक्स 30,054 के स्तर पर खुला।

 
 

Related Articles

Back to top button