व्यापार
सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 28,000 का स्तर, निफ्टी 8,400 से ऊपर
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने नौ दिसंबर के बाद पहली बार 28,000 का स्तर फिर से हासिल कर लिया है, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंक की बढ़त के साथ 8,400 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में लगातार सातवें सत्र में तेजी कायम रखते हुए सेंसेक्स 122.45 अंक की बढ़त लेकर 28,000 अंक से उपर 28,010.35 अंक पर पहुंच गया। पिछले छह सत्र में सेंसेक्स करीब 680 अंक मजबूत हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंक मजबूत होकर 8,400 अंक से उपर 8,417.45 अंक पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह के अलावा दिसंबर के लिए उत्साहजनक विनिर्माण के आंकड़ों एवं आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने को लेकर उम्मीद बढ़ने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई। एजेंसी