व्यापार

सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी ने भी लगाया 110 अंकों का गोता

इस सप्ताह के आखिरी दिन के कारोबार में भी देश के शेयर बाजार संभल नहीं पाए हैं। सेंसेक्स में जोरदार बिकवाली दिखी, तो निफ्टी भी टूट से अछूता नहीं रहा। शुक्रवार के दिन कारोबार की समाप्ति तक सेंसेक्स में 317.74 अंको की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी ने भी लगाया 110 अंकों का गोता

जानें आज 11 अगस्त, 2017, शुक्रवार को कैसा गुजरेगा आपका दिन

दिन के कारोबार की समाप्ति तक सेंसेक्स 317.74 अंकों की गिरावट की वजह से 31,213.59 अंक पर थमा। कारोबार में गिरावट सिर्फ सेंसेक्स को ही नहीं झेलना पड़ा, बल्कि निफ्टी ने भी गोता लगाया। शुक्रवार के कारोबार के आखिर तक निफ्टी 109.45 अंक गिरकर 9,710.80 अंकों पर बंद हुआ। इससे पहले, शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में ही सेंसेक्स 300 अंकों तक गिर गया था। पूरे दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

 

Related Articles

Back to top button