फीचर्डराष्ट्रीय

सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

terror attackश्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के श्रीनगर-उरी राजमार्ग पर आज तड़के आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में सेना के दो जवान और राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल शहीद हो गए जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता ने बताया कि बारामूला से तीन किलोमीटर दूर ख्वाजाबाग के सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इसमें सेना के दो जवान और राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को 92 आर्मी बेस अस्पताल में विमान से ले जाया गया है। इस बीच, सभी आतंकवादी अंधेेरे का फायदा उठाकर भरार हो गए। हालांकि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और आतंकवादियों की तलाशी के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है।
गौरतलब है कि अनंतनाग जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी और दो अन्य आतंकवादियों के सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से ही घाटी में प्रदर्शन जारी है। पिछले दो सप्ताह से राजमार्ग पर किसी भी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 अगस्त को नौहट्टा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल पर किये गये आतंकवादी हमले में एक कमांडिंग अधिकारी शहीद हो गये थे और नौ अन्य सुरक्षाबल घायल हो गए। इसमें दो आतंकवादी भी मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button