सेना ने अभियान जारी रखते हुए उड़ी सेक्टर में छह आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर : सेना ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के साथ सटे इलाकों में घुसपैठियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को उड़ी (बारामुला) सेक्टर में छह आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए सैन्य अभियान जारी है। बुधवार से शुक्रवार की देर रात तक सेना ने उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की लगभग पांच कोशिशों को नाकाम बनाते हुए 13 घुसपैठियों को मार गिराया है। उड़ी में शुक्रवार को मारे गए छह आंतकी उसी इलाके से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे थे, जहां सात जून को पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते के हमले को नाकाम बनाते हुए दो जवान जख्मी हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि बारिश और धुंध का फायदा उठाकर स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल उड़ी सेक्टर में गुहाल्टा टाप इलाके में किसी तरह घुसपैठ में कामयाब रहा। इसका पता चलते ही सेना के जवानों ने उन्हें मार गिराने के लिए एक तलाशी अभियान छेड़ दिया। इस अभियान में ड्रोन की मदद भी ली गई, लेकिन खराब मौसम के चलते वह ज्यादा कारगर नहीं हो पाया। इसके बाद सेना ने पैरा कमांडो का एक दस्ता भी इस अभियान में उतारा। दोपहर बाद सेना के जवानों ने घुसपैठियों को घेर लिया और उसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ शाम साढ़े चार बजे तक जारी रही। इस दौरान दो आतंकी मारे गए।
अधिकारियों के मुताबिक आधे घंटे की चुप्पी के बाद करीब सवा पांच बजे जब जवान तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तो पेड़ों व चट्टानों की ओट में छिपे आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और कुछ ही देर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान कुछ आतंकियों को वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भागते देख जवानों ने उनका पीछा किया। देर रात तक एक और आतंकी को जवानों ने मार गिराया था। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डॉ एसपी वैद ने उड़ी में घुसपैठ का प्रयास नाकाम बनाए जाने की पुष्टि की है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों की सही संख्या अभी ज्ञात नहीं है। उनके मुताबिक मारे गए सभी आतंकी विदेशी हैं। उनके पास से पांच एसाल्ट राइफलें व अन्य साजो सामान से भरे पांच बैग मिले हैं।