दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली; चेन्नई में बारिश रूकने के कारण पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। अभी कोई बारिश नहीं हुई है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं और अगले तीन दिनों में बारिश होने के पूर्वानुमान के कारण लोग चिंतित हैं। वहीं वायुसेना ने चेन्नई हवाईअड्डे पर फंसे सैकड़ों यात्रियों को निकालने के लिए तीन विमानों को सेवा में लगाया है। वायु सेना के जवानों ने गुरुवार को डूबती हुई एक सात महीने की प्रेग्नेंट महिला की जान बचाई। महिला ने मीडिया को बताया, मुझे 7 महीने का गर्भ है। मेरे मुडम्बक्कम स्थित घर की दूसरी मंजिल तक पानी भर गया। हमने जीने की आस छोड़ दी थी, लेकिन वायुसेना ने बचा लिया। इससे पहले बाढ़ से बेहाल चेन्नई का हवाई जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु को केंद्र की ओर से 1000 करोड़ की मदद का ऐलान किया है। सरकार की यह मदद पहले से दी गई 940 करोड़ की सहायता से अलग है। हवाई सर्वेक्षण के लिए चेन्नई पहुंचे प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जयललिता से भी मुलाकात की। चेन्नई में INS Adyar पर मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ है।बाढ़ और बारिश के कारण राज्य में अभी तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है सुबह से भले ही बारिश की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन यह कहना गलत होगा कि चेन्नई से खतरा टल गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है।