टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सेना ने सीमा पर मार गिराए पाकिस्तान के दो जवान


कुपवाड़ा : पाकिस्तान आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, कल भारत भी आजादी दिवस मनाएगा, लेकिन इस मौके पर भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। 14 अगस्त की सुबह पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से भारत की अनिल पोस्ट, चीतक पोस्ट और ब्लैक रॉक पोस्ट पर गोलीबारी की। सुबह करीब 7.15 बजे पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा, जिसका भारतीय सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया।

भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवानों की मौत हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हुआ था। सोमवार शाम को ही कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, आतंकी मुठभेड़ के दौरान वहां से भाग निकले थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अभी कुछ दिन पहले ही बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था, इस दौरान कई आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, इस दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button