व्यापार
सेबी ने प्रकाश इंडस्ट्रीज पर से हटाई रोक
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी ने वित्तीय ब्योरे के बारे में तथ्यों की गलत जानकारी देने के मामले में कोई प्रमाण नहीं मिलने की वजह से प्रकाश इंडस्ट्रीज पर लगाई गई रोक हटा ली है। यह 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों में शामिल है।
सेबी ने अपने आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा वित्तीय ब्योरे में गलत तथ्य देने या कारोबार में गलत सूचना देने या बही खाते के दुरपयोग अथवा सूचीबद्धता की प्रतिबद्धता और खुलासा अनिवार्यता एलओडीआर उल्लंघन का कोई प्रमाण नहीं मिला। जिसके मद्देनजर कंपनी पर लगी रोक हटाई जा रही है। प्रकाश इंडस्ट्रीज उन कंपनियों में से है जिनके खिलाफ सेबी ने सात अगस्त को कार्वाई करते हुए कारोबार पर अंकुश लगाया था। सरकार ने नियामक को 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों की सूची सौंपी थी।