राष्ट्रीय

सेल्फी लेने के चक्कर में डैम में गिरकर युवक की मौत

एंजेंसी/ dip_146271078183_650x425_050816060628नए-नए अंदाज में सेल्फी लेना युवाओं का शौक माना जाता है. अलग-अलग स्थानों पर सेल्फी के शौकीन सेल्फी लेते हैं. लेकिन कभी-कभी ये शौक युवाओं को मौत की दहलीज पर ले जाता है. रामपुर में कैमरी डैम पर दोस्तों के साथ सेल्फी लेते समय 12वीं क्लास का एक छात्र पानी में डूबकर अपनी जान गवां बैठा.

रामपुर के कैमरी थाना क्षेत्र में पीलाखार नदी पर बने डैम पर 12वीं क्लास का छात्र अय्याज अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने पहुंचा था, जहां पर वो डैम के किनारे सेल्फी खींचते समय अचानक गहरे पानी में गिर गया और देखते ही देखते डैम की गहराईयों में समां गया. दोस्तों ने उसे बचाने के काफी प्रयास किए लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं लग सका. युवक के डूबने की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई. लेकिन कई घंटे तक चले इस बचाओ अभियान में उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हो सकी.

गढ़ मुक्तेश्वर से बुलाया गया गोताखोरों का दल
स्थानीय गोताखोरों की नाकामी के बाद प्रशासन ने गढ़ मुक्तेश्वर से गोताखोरों का दल बुलवाया. बचाव कार्य में जुटे गोताखोरों ने दमखम दिखाते हुए गहरे पानी में डूबे छात्र का शव निकाल लिया. बचाव कार्य के दौरान डैम के आस-पास पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ाए रखी. वहीं लोगों की भीड़ भी इस सारे अभियान पर अपनी निगाहें जमाए रखीं.

तैरना नहीं जानता था अय्याज
मौके पर मौजूद केमरी के पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक ये अभियान रात्रि 7 बजे शुरू किया गया था. स्थानीय गोताखोरों के अलावा गढ़मुक्तेश्वर के गोताखोरों को भी लगाया गया था. अब युवक का शव पानी से बाहर निकाला जा चुका है. छात्र की मौत के बारे कहा जा रहा है के उसको तैरना नहीं आता था. दोस्तों के साथ सेल्फी लेते समय वो इस हादसे का शिकार हो गया और पानी में डूबकर अपनी जान गवां बैठा.

Related Articles

Back to top button