ज्ञान भंडार
सेवाग्राम व सावंगी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की सीबीआई ने मंगाई सूची
वर्धा. मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। घोटाले की व्यापकता के मद्देनजर सीबीआई ने देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजांे में वर्ष 2007 से 2013 के बीच प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूची संबंधित मेडिकल काॅलेजों से भेजने को कहा है।
वर्धा के मेडिकल कॉलेजों से भी ऐसी सूची मंगाई गई है। सावंगी मेघे मेडिकल काॅलेज के डीन के अनुसार सीबीआई से प्राप्त पत्र के अनुसार सूची बनाने का काम जारी है। मेडिकल, डेंटल और आयुर्वेद शाखा के विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है।
शीघ्र ही सीबीआई को सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। सीबीआई ने मेडिकल कॉलेजों से 2007 से 2013 के बीच प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सूची, उनके अंक पत्र, पते, प्रवेश क्रमांक और प्रवेश आवेदन पर लगे उनके छायाचित्र सभी सीबीआई को भेजने का आग्रह किया गया है।
हालांकि इसके लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। वर्धा में इसकी सूची सीबीआई के पुलिस निरीक्षक अर्जुन कदम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बोगस अंक पत्रों के जरिए विद्यार्थियों को देश के विभिन्न मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश मिलने के मद्देनजर सीबीआई ने यह कदम उठाया है।