स्पोर्ट्स

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने खास अंदाज में पी वी सिंधु को दी जीत की बधाई

नेशनल डेस्क: रेत कला में माहिर सुदर्शन पटनायक ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पी वी सिंधु को अपने अंदाज में बधाई दी। उन्होंने पुरी (उड़ीसा )के समुद्र तट पर रेत से पी वी सिंधु का चेहरा उकेरते हुए एक शानदार आकृति बनाई।

सुदर्शन ने ट्विटर पर यह आकृति शेयर करते हुए लिखा कि कांस्य पदक जीतने के लिए पी वी सिंधु को बधाई। बता दें कि बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता और पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर 41 साल बाद पदक की तरफ कदम बढ़ाये जिससे तोक्यो ओलंपिक खेलों में रविवार का दिन भारत के लिये ऐतिहासिक बन गया।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन छठी वरीय पीवी सिंधू ने रविवार को यहां चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। सिंधू के कांस्य पदक से भारत के तोक्यो ओलंपिक में पदकों की संख्या दो हो गयी है। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता था। भारत अभी पदक तालिका में संयुक्त 59वें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button