व्यापार

सैंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 8600 के करीब

sensex 1नई दिल्लीः घरेलू बाजार में शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की मजबूती दिख रही है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8580 के करीब पहुंच गया है, तो सैंसेक्स 28200 के ऊपर नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 14140 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर 12100 के ऊपर पहुंच गया है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं। मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई के मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3-0.7 फीसदी की मजबूती आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 19050 के आसपास कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 208 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 28280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 61 अंक यानि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 8578 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, हिंडाल्को, वेदांता और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 2.6-1.8 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आईटीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 0.4-0.1 फीसदी की कमजोरी आई है।

Related Articles

Back to top button